नई दिल्लीः सेना के खिलाड़ियों ने गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में ०४-१५ अप्रैल २०१८ तक होने वाले २१वें राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण, दो रजत एवं चार कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया तथा एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया | यह एक सराहनीय उपलब्धि है कि सेना से कुल १९ खिलाड़ी राष्ट्रीय दल में शामिल हुए और उन्होंने देश द्वारा जीते गए ६६ पदको की कुल पदक तालिका में १५% से अधिक पदक जीतकर अपना योगदान दिया | ये पदक २००१ में शुरू हुए एक अभियान का परिणाम हैं जिसको भारतीय सेना के विज़न ओलिंपिक कार्यक्रम का नाम दिया गया | पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:-
(क) सूबेदार जीतू राय, सेना मैडल – स्वर्ण पदक (शूटिंग)
(ख) हवलदार ओम प्रकाश मित्रवाल – दो रजत पदक (शूटिंग)
(ग) सूबेदार सतीश कुमार – रजत पदक (बॉक्सिंग)
(घ) नायब सूबेदार अमित कुमार – रजत पदक (बॉक्सिंग)
(ड) नायब सूबेदार मोहम्मद हासुमुद्दीन – कांस्य पदक (बॉक्सिंग)
(च) नायब सूबेदार मनीष कौशिक – रजत पदक (बॉक्सिंग)
(छ) हवलदार गौरव सोलंकी – स्वर्ण पदक (बॉक्सिंग)
(ज) नायब सूबेदार नीरज चोपड़ा – स्वर्ण पदक (जेवलिन)
(झ) नायब सूबेदार दीपक लाठर – कांस्य पदक (वेटलिफ्टिंग)
सेना अध्यक्ष ने सेना के खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा १८ अप्रैल २०१८ को पदक विजेताओं को सम्मानित किया, उन्होंने इन उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अपने सतत एवं एकाग्र प्रयास जारी रखने एवं देश के लिए ओलिंपिक पदक जीतने के लिए भी प्रोत्साहित किया |