नई दिल्ली: आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता बीमा योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों द्वारा एलआईसी को प्रतिवर्ष भुगतान की जाने वाली 80 रुपये की प्रीमियम राशि को 01.04.2015 से 31.03.2017 तक और दो वर्ष के लिए माफ कर दिया गया है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायकों को आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता बीमा योजना (एकेबीवाई) के अंतर्गत बीमा कवरेज मिल रहा है। यह योजना सरकार, भारतीय जीवन बीमा निगम और लाभान्वित के योगदान से चल रही है। इस योजना में निम्नलिखित मुआवजा दिया जाता है:-
- स्वाभाविक मृत्यु- 30,000 रुपये
- दुर्घटना–
° मृत्यु/पूर्ण स्थायी विकलांगता 75,000 रुपये
° आंशिक स्थायी विकलांगता 37,500 रुपये
- महिला को गंभीर बीमारी सम्बन्धी लाभ– शरीर के निम्नलिखित अंगों (रोग का संतोषजनक प्रमाण मिलने पर) तेजी से फैलने वाले कैंसर (प्राणघातक ट्यूमर) का पता चलने पर 20,000 रुपये का भुगतान किया जाता है।
° स्तन
° गर्भाशय ग्रीवा
° गर्भाशय का कैंसर
° अण्डाशय (ओवरी)
° गर्भाशय नाल (फेलोपिन ट्यूब)
° योनि/योनिमुख
- शिक्षा सहयोग योजना– आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायकों के बच्चों के लिए मुफ्त पूरक छात्रवृत्ति का लाभ उपलब्ध है। 9वीं से 12वीं कक्षा (आईटीआई कोर्स सहित) के छात्रों के लिए प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चों के लिए प्रति तिमाही 300 रुपये छात्रवृत्ति उपलब्ध है।