देहरादून: हरेला महोत्सव के अवसर पर आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्पोर्टस कालेज रायपुर परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वन, वन्यजीव, न्याय एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस अवसर पर वन मंत्री द्वारा आंवले का वृक्ष रोपित किया गया।इस अवसर पर वन मंत्री ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की पहल है कि उत्तराखण्ड प्रदेश को सुन्दर एवं हरित प्रदेश बनाने के लिए हरेला पर्व से इसकी शुरूआत की जा रही है। जिसके लिए उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है तथा उनके उद्देश्य को सार्थक करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि प्रकृति का मनुष्य द्वारा काफी दोहन हो रहा है जिससे पर्यावरण को खतरा हो रहा है। पर्यावरण को संतुलन हेतु वृक्षारोपण करना अनिवार्य हो गया है। इस अवसर पर वन विभाग द्वारा स्पोर्टस कालेज हेतु 2 सौ विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष उपलब्ध कराये गये जिसमें जामुन, आंवला, तथा छायादार वृक्ष शामिल हैं, स्पोर्टस कालेज के छात्र एवं वन विभाग तथा स्पोर्टस कालेज के कार्मिकों द्वारा परिसर में वृक्ष रोपित किया गया
इस अवसर पर मा0 खेल मंत्री द्वारा स्पोर्टस कालेज परिसर का निरीक्षण करते हुए मंत्री द्वारा परिसर से घास एवं झाडि़यां की सफाई न होने पर मंत्री द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए परिसर के घास एवं झाडि़यों की सफाई के लिए दस दिन का समय खेल विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने प्रधानाचार्य एवं खेल विभाग के अधिकारियों को स्पोर्टस कालेज परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाले खाने की गुणवत्ता सुधारने तथा खेल गतिविधियों का स्तर सुधारने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि उनके द्वारा कभी भी स्पोर्टस कालेज का औचक निरीक्षण किया जायेगा यदि निरीक्षण के दौरान कोई कमी/अनियमितता पायी जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून धीरज पाण्डेय, उप निदेशक खेल अजय अग्रवाल, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज मनोज शर्मा, चीफ आपरेटिंग अधिकारी महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज नीरज गुप्ता, टी.पी तिवारी एवं कालेज के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र मौजूद थे।