बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर एक बार फिर नन्हा मेहमान आने वाला है. जी हां, शाहिद दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. इस बात की जानकारी शाहिद- मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. दोनों ने अपनी बेटी मीशा की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मीशा के साथ बैलून बना है और लिखा है- बड़ी बहन. इस तस्वीर के बाद ये कन्फर्म हो गया है कि जल्द ही शाहिद और मीरा पैरेंट्स बनने वाले हैं.
पिछले साल अपने एक इंटरव्यू में मीरा ने इस बात की ओर इशारा किया था कि वह जल्द ही दूसरा बेबी लेने वाली हैं. ये बात मीरा ने तब कही जब उनसे पूछा गया था कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ कब शुरू करेंगी? जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि पहले मैं दूसरा बच्चा प्लान करूंगी, फिर करियर को लेकर फैसला लूंगी.
बता दें कि शाहिद और मीरा की पहली बेटी मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था. शाहिद ने मीरा से 7 जुलाई 2015 को शादी की थी.