नई दिल्ली: 12 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप के दोषी को फांसी की सजा के लिए केंद्र सरकार के अध्यादेश लाने की घोषणा के बाद स्वाति मालीवाल ने अपना अनशन खत्म करने का फैसला किया है। बच्चियों से रेप पर फांसी की सजा की मांग पर बीते नौ दिन से अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कल (रविवार) दोपहर 2 बजे अपना अनशन तोड़ेंगी।
मालीवाल ने कहा है कि मुझे बच्चियों से रेप के दोषी को फांसी की सजा के लिए अध्यादेश सरकार लाई है, उसके बारे में मुझे जानकारी मिल गई है। हमारी सारी मांगे मान ली गई हैं. मैं पीएम की आभारी हूं, उन्होंने देश हित में यह फैसला लिया है। मैं कल दोपहर 2 बजे मैं अपना अनशन खत्म करूंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, स्वाति मालीवाल बधाई. अब आपको अनशन खत्म करना चाहिए. हम सभी को अब इन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर काम करना चाहिए और बाकी की मांगों के लिए काम जारी रखना चाहिए।
हाल के दिनों में बच्चियों से रेप के कई मामले सामने के बाद स्वाति मालीवाल ने रेप के दोषियों को 6 महीने के अंदर फांसी की सजा के लिए कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश पारित करने, 66 हजार दिल्ली पुलिस कर्मियों की भर्ती, निर्भया फंड का समुचित प्रयोग, फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग, आधुनिक फॉरेंसिक लैब और दूसरी मांगों को लेकर अनशन पर हैं। (oneindia)