ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल ने कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए 49 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत एक दिन में 3GB 4G डेटा मिलेगा। इस ऑफर का फायदा पोस्टपेड ग्राहकों को नहीं मिल सकेगा। साफ कर दें, ये ऑफर सभी ग्राहकों के लिए नहीं है। ये ऑफर कुछ ही चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि ये ऑफर रिलायंस जियो से मिल रही चुनौती के बाद लॉन्च किया गया है।
बता दें, रिलायंस जियो ने हाल ही में 52 रुपये का प्लान पेश किया, इस प्लान की वैधता सात दिन की होगी और ग्राहकों को 1.05 जीबी 4G डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस प्लान के तहत प्रति दिन 0.15 जीबी ही हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके बाद स्पीड कम हो जाएगी। 0.15 जीबी के हाई स्पीड डेटा के बाद 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल की अनुमति मिलेगी।
रिलायंस जियो के इस प्लान में 52 रुपये का प्लान लेने वाले ग्राहकों को 7 दिनों की अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलेगी, इसके साथ 70 एसएमएस भी मिलेंगी।
रिलायंस जियो के प्लान के एयरटेल ने ग्राहकों के लिए नया प्लान लॉन्च किया तो वोडाफोन भी नया प्लान के साथ आया। ग्राहकों को लुभाने के लिए वोडाफोन ने 255 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया।
वोडाफोन का ये प्लान केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस प्लान के तहत रिजार्च करवाने पर 28 दिनों तक प्रति दिन दो जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा। हर रोज 250 मिनट और सप्ताह में अधिकतम 1000 मिनट की दर से लोकल, एसटीडी और फ्री रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान के तहत 100 एसएमएस करने का भी लाभ मिलेगा।
बता दें, एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपने प्लान को पूरे देश के लिए लागू किया है तो वहीं वोडाफोन ने अभी सभी सिर्फ मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही लॉन्च किया है।