लखनऊ: प्रदेश के जनपद आगरा एवं मथुरा में गत दिवसों आई तेज आंधी-तूफान, ओलावृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों/परिवारों को कृषि निवेश अनुदान प्रदान किए जाने के लिए राज्य आपदा मोचक निधि से 73 करोड़ 92 लाख 78 हजार 463 रुपये का धनावंटन चालू वित्तीय वर्ष में किया गया।
सचिव एवं राहत आयुक्त श्री संजय कुमार ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि जनपद आगरा एवं मथुरा में आई तेज आंधी-तूफान, ओलावृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों/परिवारों को कृषि निवेश अनुदान प्रदान किए जाने के लिए जनपद मथुरा हेतु 21 करोड़ 33 लाख 30 हजार रुपये तथा आगरा जनपद को 52 करोड़ 59 लाख 48 हजार 463 रुपये सहित कुल 73 करोड़ 92 लाख 78 हजार 463 रुपये जारी किए गए हैं। जारी शासनादेश में उन्होंने कहा है कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रभावित लोगों/परिवारों के बैंक खातों में जनपदीय कोषागार से सीधे ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
राहत आयुक्त ने यह भी कहा है कि राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि की उक्त धनराशि दैवीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को राहत सहायता का वितरण भारत सरकार के पत्र संख्या-32-7/2014-एनडीएम-1 दिनांक 08 अप्रैल, 2015, जिसमें राहत प्रदान करने के लिए मानक/दरें निर्धारित हैं उसी के अनुसार वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि वितरित सहायता की सूची ग्राम सभा के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित की जाए। राज्य आपदा मोचक निधि से प्रदत्त धनराशि का प्रत्येक स्तर पर पूर्ण सजगता के साथ समुचित प्रयोग सुनिश्चित किया जाए तथा जिले स्तर पर धनराशि का समुचित लेखा-जोखा रख जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि वितरित धनराशि का विवरण मदवार निर्धारित प्रारुप पर शासन को उपलब्ध कराएं तथा राहत आयुक्त की वेबसाइट पर भी भिजवाना सुनिश्चित करें। राहत आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए है कि राहत वितरण में पारदर्शिता बनाए रखे एवं किसी प्रकार की शिथिलिता व लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।