लखनऊः मा0 प्रधानमंत्री जी की अभिप्रेरणा से 14 अप्रैल से 05 मई, 2018 तक मनाए जाने वाले ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के अन्तर्गत 24 अप्रैल, 2018 को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ का आयोजन प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में किया गया।
यह जानकारी निदेशक पंचायतीराज श्री आकाश दीप ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल, 2018 को ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ के अवसर पर जबलपुर, मध्यप्रदेश में प्रदेश की 02 जिला पंचायत, 03 क्षेत्र पंचायत, 30 ग्राम पंचायतों को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार एवं 01 ग्राम पंचायत को नाना जी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 25013 ग्राम पंचायतों में गोष्ठी एवं 5321 ग्राम पंचायतों से अधिक ग्राम सभा की खुली बैठकों के आयोजन के साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों में वार्षिक कार्ययोजना निर्माण की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया। समस्त जनपदों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के अभिभाषण का सीधा प्रसारण की व्यवस्था कर जन समुदाय को लाभन्वित किया गया। विभिन्न जनपदों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित गणों द्वारा कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया, जिसमें जनपद के जिलाधिकारी सहित समस्त अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि जनपदों में जिलाधिकारी द्वारा नामित जनपद स्तर, तहसील तथा खण्ड स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर ग्राम सभाओं में पंचायतों की वर्ष 2018-19 की वार्षिक कार्ययोजना बनाये जाने का शुभारम्भ तथा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के प्रत्येक गांव के सबसे गरीब परिवारों की सूची तैयार किये जाने की कार्यवाही की गयी।
श्री आकाश दीप ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों/परिवारों को दिलाये जाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायतीराज विभाग के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण के संबंध में आम जनता को जागरूक किया गया तथा कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल निगम, प्राविधिक शिक्षा, नलकूप, अल्पसंख्यक कल्याण, लोक निर्माण, सिंचाई, श्रम, खादी ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, पिछड़ावर्ग कल्याण, विद्युत सहित आदि विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य, उजाला, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित आदि जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा आम जनता को इन विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी कराया जा रहा है।