देहरादून: शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून के श्रीदेवसुमन नगर में भगवान जगन्नाथजी की भव्य रथयात्रा में शामिल हुए और भगवान जगन्नाथ जी से प्रदेश और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने भगवान की पूजा अर्चना की और रथयात्रा के मार्ग की सफाई भी की। उन्होंने रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि भगवान की कृपा हम सभी पर बनी रहे। प्रदेश में अमन चैन बना रहे और हम सभी इसी प्रकार मिलजुलकर एक दूसरे के त्यौंहारों को उत्साहपूर्वक मनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि आज ईद का मुबारक अवसर भी है और भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा भी निकाली जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक हरबंस कपूर, गणेश जोशी, सहित अन्य महानुभाव व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।