12.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अवैध शराब की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 40 लाख रूपये कीमती अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश

जौनपुर: दिनांक 24.04.2018 को थाना सुजानगंज, थाना पवारा व क्राईम ब्रान्च की पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर उमरपुर नहर पुलिया के पास से शराब तस्करी करने वाले 03 अभियुक्तों विनोद सिंह, विजय सिंह व विवेक सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 960 पेटी (46080 शीशी) मध्यप्रदेश निर्मित ठव्डठम्ल् मार्का देशी शराब कीमती लगभग 40 लाख रूपये व एक अदद ट्रक नं0 यूपी-78बीएन-4428 बरामद हुआ।
इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सुजानगंज पर मु0अ0सं0 55/18 धारा 419/420/467/468/471 भादंवि व 60/63 एक्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-विनोद सिंह निवासी सोमंसीखेड़ा थाना सरेरी जनपद रायबरेली।
2-विजय सिंह निवासी किलाई थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
3-विवेक सिंह निवासी सरायं भिाखारी थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी
1-960 पेटी (46080 शीशी) शराब, मूल्य कीमती 40,00,000/- रूपये
2-एक अदद ट्रक नं0 यूपी-78बीएन-4428

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More