देहरादून: जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया की आॅफिसर इन इंचार्ज डाॅ. अंजुम रिजवी ने बताया है कि आगामी 20 से 24 जुलाई, 2015 तक एफ.आर.आई. देहरादून में राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला का विषय “Fauna of Shivalik Ecosystem(Uttarakhand) and the Application of GIS in Condervation of Fauna” रखा गया है। डाॅ. अंजुम ने बताया कि कार्यशाला का उदघाटन 20 जुलाई, 2015 को प्रातः 9.30 बजे एफ.आर.आई. देहरादून के सभागार में मुख्य अतिथि प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. श्रीकांत चन्दोला द्वारा किया जायेगा। जबकि विशेष अतिथि के रूप में महानिदेशक यूकाॅस्ट डाॅ. राजेन्द्र डोभाल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया के निदेशक डाॅ. के.वेंकटरमन भी उपस्थित रहेंगे। डाॅ. अंजुम ने बताया कि 21 जुलाई, 2015 को जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया के निदेशक डाॅ. के.वेंकटरमन संस्थान परिसर में वेस्टर्न हिमालयन रिसर्च लैबोरेट्री का शिलान्यास भी करेंगे। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर सी.सी.यू. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार एस.के.रस्तोगी भी उपस्थित रहेंगे। डाॅ. अंजुम ने बताया कि यह कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण है और इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे।