लखनऊः रबी खरीद वर्ष 2018-19 के तहत प्रदेश में खोले गए गेहूँ क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 14,74,887.30 मी0टन गेहूँ की खरीद हो चुकी है। इसके एवज में 2,43,490 किसानों के खातों में 2558.92 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। पिछले साल इस समयावधि में 6,05,742.43 मी0टन गेहूँ की खरीद की गयी थी।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 1,25,646.69 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। खरीद लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 30 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है।