लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैण्डअप इण्डिया योजना के तहत शिविर लगाकर ऋण प्रदान करने की व्यवस्था की है। वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए जनपद लखनऊ के युवक/युवतियों को रोजगार स्थापित कराए जाने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा करने हेतु शिविरों के आयोजन स्थल का निर्धारण कर दिया गया है।
यह जानकारी उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ के संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री सर्वेश्वर शुक्ला ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को लखनऊ जनपद के सभी नगर पंचायतों में, 28 अप्रैल को सभी ब्लाक मुख्यालय पर तथा 2 मई से 5 मई 18 तक हुसैनाबाद चैक, दौलतगंज, दुबग्गा, कैम्पवेल रोड, रूस्तमनगर, डालीगंज, कुतुबपुर, अमीनाबाद, फतेहगंज गल्ला मण्डी, देवा रोड, बुद्धेश्वर राजीपुरम, आलमबाग में शिविर लगाए जायेंगे।
श्री शुक्ला ने बताया कि ये शिविर पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से लगेंगे। जिला उद्योग केन्द्र लखनऊ के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शिविर में अभ्यार्थियों को आवेदन पत्र उपलब्ध कराने, भराने तथा जमा करने सम्बंधी कार्य किया जायेगा। इन योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी नियत तिथियों को अपनी सुविधानुसार निर्धारित स्थलों पर सम्पर्क स्थापित कर आवेदन कर सकते हैं।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय कैंट रोड, कैसरबाग से प्राप्त की जा सकती है।