लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि यदि अधिकारी रुचि और लगन से कार्य करें, तो कोई गरीब व्यक्ति भूखा व अस्वस्थ नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि यदि किसी योजना में अनियमितता और जनता का शोषण और अन्याय पाया गया, तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे आपूर्ति की जा रही है, यदि लाइन लॉस 10 प्रतिशत से कम होगा, तो 24 घण्टे बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 01 वर्ष में 55,000 ग्रामों का विद्युतीकरण किया गया है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद अमरोहा के ग्राम मेंहदीपुर में ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के तहत आयोजित ‘ग्राम चैपाल’ में भाग ले रहे थे। उन्होंने चैपाल कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन लोगों के खाते प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत नहीं खोले गए हैं, उनके खाते एक विशेष अभियान चलाकर एक सप्ताह के अन्दर खुलवाए जाएं।
योगी जी ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को लागू कर रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 70 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा चुका है, जो महिलाएं इस योजना से वंचित हैं, कैम्प लगाकर सम्बन्धित अधिकारी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएं। राशन कार्डों का सत्यापन पूरी गम्भीरता से कराया जाए और कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से राशन कार्ड पर चीनी भी वितरित की जाएगी। सरकार द्वारा किसानों का सरचार्ज माफ किया जा रहा है।
इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने नगर पालिका परिषद, मण्डी परिषद, कालाखेड़ा चीनी मिल, गन्ना क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने घटतौली रोकने और समय से भुगतान करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अभिलेखों को भी चेक किया।