नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2017 में हुई सिविल सर्विसेज परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने परीक्षा में टॉप किया है, दूसरे नंबर पर अनु कुमारी हैं और तीसरे नंबर पर सचिन गुप्ता का नाम है. कुल 990 लोगों का चयन किया गया है. 990 लोगों में से 476 कैंडिडेट जनरल कैटेगिरी के हैं तो वहीं 275 कैंडिटेट ओबीसी, 165 कैंडिडेट एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगिरी से हैं.
UPSC Civil Services 2017 examinations results announced. Durishetty Anudeep tops, Anu Kumari second and Sachin Gupta third
— ANI (@ANI) April 27, 2018
इस परीक्षा में टॉप करने वाले हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने 2013 में भी यूपीएससी एग्जाम को पास किया था लेकिन उस समय इनकी रैंक 790 थी. साल 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रेजुएशन करने वाले दुरिशेट्टी गूगल कंपनी में भी काम कर चुके हैं और इस समय वो भारतीय रेवेन्यु सर्विस में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं.
पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में हुई लिखित परीक्षा और इस साल फरवरी-मार्च में हुए इंटरव्यू के आधार पर इन लोगों का चयन किया गया है, चयनित लोगों में से मेरिट के आधार पर 180 लोगों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 42 को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), 150 लोगों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), 565 लोगों को केंद्रीय सेवा ग्रुप (ए) और 121 लोगों को केंद्रीय सेवा ग्रुप (बी) में भेजा जाएगा.