देहरादून: उर्दू एडिटर्स एसोसियशन का तीसरा ईद मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 26 जुलाई को वेस्टरन ब्लू हाॅटल माजरा में आयोजित किया जायेगं।उर्दू एडिटर्स एसोसियशन के सचिव अशरफ जमाल ने बताया कि गतवर्षो की भाति इस वर्ष भी ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर गंगा-जमनी तहजा़ीब की पहचान और आपसी भाईचारे की अलामत ‘‘इर्द मिलन’’ समारोह का आयोजन आगामी 26 जुलाई को वेस्टरन ब्लू हाॅटल माजरा में किया जा रहा है।
उर्दू एडिटर्स एसोसियशन के अध्यक्ष डा0 जमशैद उस्मानी ने बताया की इस मुबारक मौके पर उत्तराखण्ड में विभिन्न क्षेत्रो विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियो को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय एकता के लिए ‘‘टीपू सुलतान एवार्ड’’, पत्रकारिता के लिए देश के प्रथम पत्रकार शहीद मौलवी बाकर की याद में ‘‘मौलवी बाकर अवार्ड’’ शायरी के लिए महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना हसरत मोहानी के नाम पर ‘‘मौलाना हसरत मोहानी अवार्ड’’ इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रो के लिए ‘‘फख्र-ए-उत्तराखण्ड अवार्ड’’, ‘‘मौलाना अबुल कलामअवार्ड’’, ‘‘जस्टीस बीबी फातीमा अवार्ड’’, ‘‘इब्ने सिना अवार्ड’’ व डा0 ज़ाकीर हुसैन अवार्ड’’ आदि दिये जायेगे।
उर्दू एडिटर्स एसोसियशन के उपाध्यक्ष आसिफ हुसैन ने कहा कि भारत विभिन्ता वाला देश है जिस में विभिन्न धर्म व संस्कृति के लोग निवास करते है इस विभिन्ता के बावजूद सब आपस में मिलजुल कर प्यार के साथ रहते है। ये भारत की विशेषता है।