आईपीएल 2018 के सीजन में एक बार फिर धोनी का बल्ला जमकर गरज रहा है और गेंदबाज एक बार फिर धोनी के सामने गेंदबाजी करने से कतरा रहे है महेंद्र सिंह धोनी ने कल रात खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया धोनी ने 5 छक्कों और 2 चौको की मदद से 22 गेंदों में 51 रन की धमाकेदार पारी खेली उनकी इस पारी के कारण चेन्नई ने दिल्ली के सामने 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
दिल्ली की पूरी टीम मात्र 198 रन ही बना सकी और चेन्नई ने यह मुकाबला 13 रनो से जीत लिया वास्तव में धोनी ने 51 रन की पारी में पांच छक्के और दो चौके जड़ते हुए आईपीएल में 22 गेंदों में अपना दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। पिछले पांच ओवरों में धोनी ने टीम के लिए कुल 74 रन जोड़े।
अब तक 11 सत्रों तक खेले गए आईपीएल संस्करण में धोनी ने 3556 रन बनाये है,उनके पीछे दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर मौजूद है जिन्होंने 3518 रन बनाये है गंभीर के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम आता है विराट ने 3333 रन बनाये है।
अब तक सीजन की बात करे तो चेन्नई की टीम से ऑरेंज कैप में सबसे ऊपर अम्बाती रायडू का नाम है रायडू ने 8 मैचों में 370 रन बनाये है और उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 8 मैचों में 280 रन है चेन्नई 8 मैचों में 6 मैचों को जीतकर टॉप में बनी हुई है।
राजस्थान खबरे