गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 12 साल की बच्ची ने अपनी सूझबूझ से किडनैपर को भागने के लिए मजबूर कर दिया। अपहरणकर्ता पार्क में खेलती बच्ची को उसके पापा के साथ दुर्घटना की बात कह अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन बच्ची ने बगैर घबराए उससे कहा कि पापा ने क्या पासवर्ड बताया है तो इस पर वो कुछ जवाब ना दे सका और वहां से निकल गया।
जानकारी के मुताबिक, एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रबंधक अपनी पत्नी, बेटे और दो बेटियों के साथ इंदिरापुरम में रहते हैं। रविवार शाम को 7वीं क्लास में पढ़ने वाली उनकी 12 साल की बेटी सोसायटी के मैदान में खेल रही थी। इस दौरान करीब 35 साल की उम्र का एक व्यक्ति बच्ची के पास आया और कहा कि उसके पापा का एक्सीडेंट होने की वजह से चोट लग गई है और वो उसको बुला रहे हैं। बच्ची ने उससे कहा कि पापा ने जो पासवर्ड बताया है वो बताओ फिर चलेंगे। इस पर भाग खड़ा हुआ।
बच्ची के अपहरण के प्रयास के इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है लेकिन पुलिस ने जब सोसायटी के सीसीटीवी चैक किए तो पाया कि सोसायटी में लगे सीसीटीवी बंद पड़े हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि एसएचओ इंदिरापुरम को मामले की जांचसौंपी गई है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकार गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
oneindia