मुंबई: कास्टिंग काउच को लेकर कॉमीडियन और ऐक्टर कृष्णा अभिषेक ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं होती, यह सब ब्लैकमेलिंग का काम है। लड़कियां खुद कांड करती हैं और बाद में आरोप लगा देती हैं। ‘कास्टिंग काउच को लेकर जो भी सरोज खान जी ने कहा, वह उनका पॉइंट ऑफ व्यू है, मैं उनसे एग्री नहीं करता हूं। आप किसी पॉलिटिशन पर उंगली उठाकर सभी को बुरा नहीं कह सकते हैं।
60secondsnow