लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके सरकारी आवास पर टी0ई0टी0 पास शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। भेंट के दौरान बेसिक शिक्षा परिषद में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में टी0ई0टी0 पास शिक्षामित्रों को मा0 सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में यथोचित प्राथमिकता दिए जाने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा, प्रतिनिधिमण्डल द्वारा सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में पास अंकों की सीमा में छूट तथा 25 प्रतिशत अतिरिक्त भारांक तथा टी0ई0टी0-2013 की वैधता को भर्ती परीक्षा में अनुमन्य किए जाने का भी अनुरोध किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधिमण्डल की मांगों को ध्यान से सुना। उन्होंने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा श्री राज प्रताप सिंह को प्रतिनिधिमण्डल की मांगों को स्वीकार करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए, ताकि भर्ती परीक्षा में टी0ई0टी0 पास शिक्षामित्रों को किसी प्रकार की समस्या न आए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल सहित टी0ई0टी0 उत्तीर्ण शिक्षामित्र शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।