सऊदी अरब में महिलाएँ 24 जून से गाड़ी चला पाएँगी. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले साल ही इस फ़ैसले की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब जनरल डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रैफ़िक के महानिदेशक मोहम्मद अल बसामी ने तारीख़ का ऐलान कर दिया है.
महिलाओं को वाहन चलाने की अनुमति देने का क्राउन प्रिंस का फ़ैसला काफ़ी सुर्खियां में भी रहा. सऊदी अरब के शहरों में इसके लिए कई ड्राइविंग स्कूल खोले गए.
सऊदी अरब अकेला ऐसा देश है जहां दशकों से महिलाओं के गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध है. अल बसामी ने बताया, “18 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकती हैं.”
ड्राइविंग स्कूल से कोर्स खत्म करने के बाद सेर्टिफिकेट प्राप्त करती सऊदी महिला.
सऊदी अरब के पांच शहरों में महिलाओं के लिए ड्राइविंग स्कूल शुरू किए गए हैं और सिखाने के लिए सऊदी महिलाओं को रखा गया है, जिन्होंने विदेश में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल किया है.
सऊदी अरब की महिलाओं ने गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए सरकार से अपील की थी. प्रतिबंध हटाने का श्रेय 32 वर्षीय क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को दिया जाता है. BBC