देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 8.18 अंकों की तेजी के साथ 35,216.32 पर और निफ्टी 2.30 अंकों की तेजी के साथ 10,717.80 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 141.71 अंकों की तेजी के साथ 35,349.85 पर खुला और 8.18 अंकों या 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,216.32 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,388.87 के ऊपरी और 35,136.01 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक 6.86 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.42 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.18 प्रतिशत, पॉवरग्रिड 1.14 प्रतिशत और भारती एयरटेल 0.69 प्रतिशत में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.26 प्रतिशत, इंसडइंड बैंक 1.78 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.70 प्रतिशत, इंफोसिस 1.52 प्रतिशत और यस बैंक 1.19 प्रतिशत।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 17.07 अंकों की गिरावट के साथ 16,635.31 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 17.65 अंकों की तेजी के साथ 18,109.38 पर बंद हुए। source: goodreturns.in