लखनऊ: रक्षा राज्यमंत्री सुभाष रामराव भामरे ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे रक्षा कॉरिडोर की यहां के विकास में अहम भूमिका होगी। लखनऊ में रक्षा कॉरिडोर को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और उद्योगपतियों की बैठक में श्री भामरे ने कहा कि 2016 में रक्षा खरीद नीति में बुनियादी परिवर्तन किए गए हैं। उन्होने कहा कि रक्षा उत्पाद को स्वदेशी बनाते हुए सरकारी क्षेत्र के साथ ही निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिया गया है। श्री भामरे ने कहा कि रक्षा कॉरिडोर बन जाने के बाद 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसका ज़्यादातर फायदा क्षेत्रीय लोगों खासकर बुंदेलखंड के लोगों को होगा। उन्होने कहा कि सेना में सबसे ज्यादा जवान उत्तर प्रदेश से हैं। उत्तर प्रदेश में देशभक्ति का जो जज्बा देखने को मिलता है वह दुर्लभ है।
रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि आज की इस बैठक में जो निष्कर्ष सामने आएंगे उसका दूरगामी फायदा होगा। उन्होने कहा की रक्षा कॉरिडोर से छोटे और मझोले उद्योगों को खास फायदा होगा। उन्होने कहा कि 20 हजार करोड़ रुपये के प्रारंभिक निवेश से बन रहा यह कॉरिडोर प्रदेश के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
श्री भामरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी तकनीक पर रक्षा उत्पाद को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया है। प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत रक्षा कॉरिडोर में विदेशी कंपनियों के साथ ही स्वदेशी उद्योगों को भी पूरी तरजीह दी जाएगी।
प्रदेश सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए श्री भामरे ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर जिस तरीके से औद्योगिक नियमों को सरल बनाया गया है वह महत्वपूर्ण है।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में श्री भामरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपेक्षाकृत सस्ते दामों पर जमीन और प्रचुर संख्या में मानव संसाधन उपलब्ध है। इसका फायदा उद्योग लगाने वाली कंपनियों को होगा। उन्होने कहा कि सरकार जमीन, ब्याज दर और शोध तथा परीक्षण जैसे क्षेत्रों में जो सुविधाएं सरकारी क्षेत्र के उद्योगों को दे रही है वही निजी क्षेत्र के उद्योगों को भी मुहैया कराएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में श्री भामरे ने कहा कि मेक इन इंडिया 2 में 25 परियोजनाओं को शामिल किया गया है।
इससे पहले प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फरवरी में निवेशकों के सम्मेलन में रक्षा कॉरिडोर की बात की थी और अबतक इस दिशा में काफी काम पूरा कर लिया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण काम किए जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि दो वर्षों में एक्सप्रेस हाईवे का काम पूरा कर लिया जाएगा। लखनऊ को बलिया से जोड़ने वाले एक्सप्रेस हाईवे पर अगले वर्ष से काम शुरू हो जाएगा। श्री महाना ने कहा कि भूमि अधिग्रहण का काम करीब करीब पूरा कर लिया गया है।
बैठक में रक्षा विभाग के आर्थिक सलाहकार राजीव कुमार सेन और लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों ने हिस्सा लिया।