15.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: नवीन सभागार डी0जी0 मुख्यालय लखनऊ में श्री ओ0पी0सिंह पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति (SLSCR)  की तृतीय त्रैमासिक गोष्ठी सम्पन्न हुई ।

    इस बैठक में विशेष रूप से रेलवे सुरक्षा के सभी पहलुओ पर गहनता से विचार विमर्श किया गया । पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री ओ0पी0 सिंह ने सभी रेलवे स्टेशनों पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली योजना के तहत शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करने पर बल दिया। विचार विमर्श में यह निर्णय लिया गया कि उ0प्र0 के सभी रेलवे स्टेशनों को सुरक्षा के दृष्टि से वर्गीकरण करते हुए अतिसंवेदनशील स्टेशनो पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के तहत सीसीटीवी कैमरे से प्रत्येक स्थल को आच्छादित करने के साथ-साथ एक्सेस कन्ट्रोल को भी सुदृढ़ किया जाय। चारबाग स्टेशन के संबंध में बताया गया कि जहां एक ओर एन.ई.आर. स्टेशन बैगेज स्कैनर तथा एक्सेस कन्ट्रोल उपलब्ध है वहीं चारबाग मुख्य स्टेशन पर अभी भी इसकी व्यवस्था नहीं हो पायी है । पुलिस महानिदेशक ने अपेक्षा की है कि स्टेशन पर बैगेज स्कैनर, एक्सेस कन्ट्रोल के साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरो की जहां कमी है  वहां पर शीघ्र ही लगवाये जांय।

    विगत दिनों कतिपय स्थानाें पर ट्रैक से पेंड्रोल क्लिप एवं जागल प्लेट्स गायब होने तथा कई स्थानों पर ट्रैक पर अवरोध रखकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया गया। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि सभी ट्रैक  के सहायक इन्जीनियर पूरे ट्रैक को बीट में बांट कर आरपीएफ/जी0आर0पी0 /सिविल पुलिस से मिल कर इसकी लगातार निगरानी रखेगें। रेलवे ट्रैक के किनारे बड़ी संख्या में अवैध रूप से कई कालोनियां स्थापित हुई हैं। इस संबंध में यह निर्णय लिया गया कि आरपीएफ तथा रेलवे प्रशासन  के अधिकारी ऐसे सभी अवैध कालियों के विरूद्ध शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करायें। 2648 अपराधियों को अपराध से विमुख करने हेतु काउन्सिलिंग की गयी। जी0आर0पी0 द्वारा गुमशुदा बच्चों की बरामदगी पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा विगत 4 महीनों में 614 बच्चों की बरामदगी के लिए उपस्थित सभी जी0आर0पी0 के अधिकारियों को बंधाई दी। उन्होने इस बात पर बल दिया कि बरामद बच्चों को उनके मां-बाप/अभिभावको से मिलवाने का प्रयास किया जाय तथा जो बच्चे शिशु गृह में भेजे जाते हैं उनकी भी निगरानी रखी जाय एवं प्रत्येक 6 महीने के बाद उनके संबंध में आख्या प्राप्त की जाय। इसके साथ ही जीआरपी के पिछले 01 वर्ष में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 ने संतोष व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि पूरे उत्साह के साथ जीआरपी यात्रियों की सुरक्षा में सन्नद्ध रहे।

    गोष्ठी में श्री बी0के0 मौर्य अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे उ0प्र0 के अतिरिक्त 1-श्री एन0के0 मिश्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर, आई0बी0 लखनऊ, 2-श्री आर0के0 श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, उ0प्र0, 3-श्री रविन्द्र वर्मा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, आर0पी0एफ0 पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर 4-श्री राजाराम, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, 5-श्री ए0एन0 मिश्र, उप महानिरीक्षक सह सुरक्षा आयुक्त, रेसुब, उत्तर रेलवे दिल्ली, 6-श्री विजय खातरकर उप महानिरीक्षक सह मुसुआ, रेसुब, मपरे जबलपुर, 7-श्री प्रवीण कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, कानून-व्यवस्था उ0प्र0, 8-श्री सुभाष दुबे, पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद, 9-श्री नितिन तिवारी, पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा, 10-श्री अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर, 11-श्री सौमित्र यादव, पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ, 12-श्री पी0के0 मिश्र, पुलिस अधीक्षक रेलवे, इलाहाबाद एवं श्री एम0के0 पाण्डेय, डिवीजनल इंजीनियर ट्रैक लखनऊ उपस्थित रहे । बैठक का संचालन अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 श्री बी0के0 मौर्य  ने किया तथा अन्त में सभी प्रतिभागियो को धन्यवाद दिया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More