मुंबई: निर्माता सुनील सिंह ने श्रीदेवी की दुबई में हुई मौत को लेकर याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों की जांच होनी चाहिए। निर्माता सुनील सिंह ने दावा किया था कि, वो दुबई में ही थे जब श्रीदेवी की मौत हुई थी। वहां होटल के कर्मचारियों ने जो उन्हें बताया वो परिवार के बयानों और दूसरे लोगों को बताए गए घटनाक्रमों से काफी अलग है।
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। सुनील दिलवाले, क्रांतिवीर और प्यार हो गया जैसी फिल्में का निर्देशन कर चुके हैं।
श्रीदेवी की मौत दुबई में उनके भांजे मोहित मारवाह की शादी के दौरान कार्डिएक अरेस्ट की वजह से 24 फरवरी को हो गई थी।
शादी होने के बाद श्रीदेवी वहां कुछ दिन और रुक गई जबकि बोनी कपूर पूरे परिवार को लेकर इंडिया आ गए थे। बोनी कपूर फिर से श्रीदेवी को सरप्राइज देने इंडिया से वापस दुबई लौट गए। बोनी कपूर ने वहां पहुंचते ही श्रीदेवी से फौरन तैयार होने को कहा क्यूंकि वो श्रीदेवी को डिनर के लिए ले जाना चाहते थे। इसके बाद श्रीदेवी बाथरूम में तैयार होने के लिए गईं पर काफी समय बाद जब वे बाथरूम से बाहर नहीं निकलीं तो बोनी ने दरवाजे को किसी तरह खोला और देखा कि वे बाथटब में गिरी पड़ी हैं।
नवयुग संदेश