चेन्नई: पिछले कुछ सालों में मिली नाकामी को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि समीक्षकों ने उन्हें कई बार खारिज करने की कोशिश की है। लेकिन वह हर बार और मजबूती के साथ वापसी करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘काला’ के ऑडियो लॉन्च के मौके पर यह बात कही। संतोष नारायणन ने इस फिल्म में संगीत दिया है और निर्देशन पी. रंजीत ने किया है। उन्होंने ही रजनीकांत की फिल्म कबाली का निर्देशन किया था। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा, मैंने रंजीत को आगाह किया था कि काला रजनीकांत शैली की फिल्म होनी चाहिए और कबाली से अलग भी, जो रंजीत की अपनी शैली की फिल्म थी। रजनीकांत ने काला के अपने सह कलाकार नाना पाटेकर की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा, मेरे पूरे करियर में खलनायकों के रूप में केवल दो कलाकारों ने मुझे चुनौती दी है। एक ‘बाशा’ में रघुवरन का मार्क एंटनी का किरदार और दूसरा ‘पदईयप्पा’ में राम्या कृष्णन का नीलांबरी का किरदार। अब नाना पाटेकर ने शानदार काम किया है। मुझे उनका अभिनय बेहतरीन लगा और मैंने उसका काफी लुत्फ उठाया। रजनीकांत ने अपने राजनीतिक दल के नाम की घोषणा एवं दूसरी जानकारियों को लेकर कहा कि तारीख अभी तय नहीं हुई है और तमिलनाडु के लिए अच्छे दिन ज्यादा दूर नहीं हैं। रंजीत ने कहा कि ‘काला’ उन लोगों के लिए एक यादगार फिल्म होगी, जिन्होंने भेदभाव का सामना किया है। उन्होंने कहा, ‘काला’ लोगों की अपनी फिल्म है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की एक महत्वपूर्ण फिल्म होगी, जो असमानता की बात करती है। फिल्म में हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदारों में हैं। काला सात जून को रिलीज होगी।