देहरादून: जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन और वन संरक्षक यमुना ब्रिज पी. के. पात्रों के नेतृत्व में विभिन्न विभागों और जनपदीय अधिकारियों के द्वारा “मिशन rispana” के तहत वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खोदने के लिए Caravan गांव तथा तपोभूमि क्षेत्र के आसपास स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लियाl जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण से पूर्व संबंधित क्षेत्र का स्वयं तथा drone के माध्यम से साइटों का निरीक्षण कियाl उन्होंने वन विभाग को जहां वृक्षारोपण हेतु गड्ढे खोदे जाने हैं वहां ब्लॉकवार के स्पष्ट पहचान के लिए चुने द्वारा चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक क्षेत्र की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित हो सकेl
उन्होंने जनपद के विभिन्न अधिकारियों को अपनी साइटों को ठीक से पहचानते हुए वृक्षारोपण करने हेतु सहयोग करने वाले विभिन्न शिक्षण व केंद्रीय संस्थानों को प्रॉपर साइट तक गड्ढा खोदने के लिए मार्गदर्शन करने तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिएl उन्होंने प्रथम चरण के 19 मई के गड्ढे खोदने के तय कार्यक्रम के दिन संबंधित विभागों को पेयजल, संसाधन आवंटन, चिकित्सा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा अन्य प्रकार के कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिएl उन्होंने लाइजन में लगे अधिकारियों को वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खोदने आने वाले टीम लीडर को उनके मुताबिक साइट चयन करने में मदद करने तथा विभिन्न प्रकार की क्वेरी का समाधान करने के निर्देश दिएl
वन संरक्षक यमुना ब्रिज पी. के. पात्रों तथा सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल योगेंद्र chinwan ने कहा कि डिफिकल्ट साइट में सेना, अर्धसैनिक बल, वन विभाग, इको टास्क फोर्स तथा प्रशिक्षित विभाग गड्ढा खोदने का कार्य करेंगे तथा आसान क्षेत्रों में निजी भागीदारों का प्रतिभाग कराया जाएl इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट Manuj गोयल, मुख्य विकास अधिकारी G एस रावत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेंद्र रावत, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, उप परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी के पी वर्मा, मेड संस्था से Abhijay Negi सहित संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे