गैरेथ बेल के शानदार दो गोलों की बदौलत रियल मेड्रिड ने स्पेनिशश ला लीगा के एक मैच में सेल्टा को एकतरफा अंदाज में 6-0 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को यहां सेंट बारनाबेउ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रियल के लिए बेल ने 13वें और 30वें और इस्को ने 32वें मिनट में गोल कर टीम को आधे समय तक मुकबबले में 3-0 कर आगे कर दिया।
इसके बाद हाकिमी ने 52वें, सर्जियो गोमोज ने 74वें और क्रूस ने 81वें मिनट में गोल कर रियल को 6-0 से जीत दिला दी।