लखनऊ: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास 7 कालीदास मार्ग पर जनसुनवाई करते हुए विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वासन दिया।
ग्राम रोली बाराबंकी की चन्द्राकली सिंह ने अवैध कब्जा हटवाने का अनुरोध किया जबकि जनपद फतेहपुर की राखी ने विद्युत करेण्ट से हुई मृत्यु पर मिलने वाले मुआवजे का अनुरोध किया। इसी प्रकार सिद्दौर बाराबंकी के रामसुख रावत ने इलाज के लिए आर्थिक मद्द की अपील की। इस प्रकार बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उप मुख्यमंत्री के समक्ष बताई। जिनके निस्तारण हेतु उप मुख्यमंत्री ने कई जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान प्रमुख रुप से राजस्व विभाग, अवैध कब्जे, अतिक्रमण, शिक्षा विभाग, फर्जी बैनामा, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, खाद्य एवं रसद, खराब सड़कों की मरम्मत, कर्ज माफी, विकलांगों के लिए सहायक उपकरणों की मांग जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। कानपुर के पियूष जैसवाल ने फ्लैट पर कब्जा करने, बदायूं के विकलांग वीर सिंह ने ट्राई साइकिल दिलाने, इलाहाबाद की सीमा देवी ने विद्युत कनेक्शन की शिफ्टिंग कराने, बनारस के मुन्ना ने अवैध कब्जा हटवाने की अपील की।
उप मुख्यमंत्री ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखने तथा समयबद्ध तरीके से समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलों से शिकायत लेकर बड़ी संख्या मंे लोग लखनऊ आ रहे हैं यह गंभीर बात है सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सभी मसलों को स्थानीय स्तर पर निपटायें तथा हर गरीब की समस्या को गंभीरता से ले व निस्तारित करें। श्री मौर्य ने कहा कि जिन जिलों से फरियादी लखनऊ तक अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु पहंुच रहे हैं उन जिलों के अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने फरियादियों से अपील की कि वे केवल सोमवार के ही अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु लखनऊ आएं।