लखनऊः रबी विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजना के तहत अब तक 31.17 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हो चुकी है। इस योजना से अब तक 5,61,984 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा 5,376.44 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों के खातों में सीधे कर दिया गया है। पिछले साल इस समयावधि में लगभग 17.45 लाख गेहूँ की खरीद की गयी थी। पिछले साल की तुलना में लगभग दो गुना अधिक खरीद हुई है।
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आज 84,048.92 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। किसानों का गेहूँ ई-उपार्जन के माध्यम से पारदर्शी तरीके से खरीदा जा रहा है, जिसका पूरा विवरण खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर सम्पर्क किया जा सकता है।