लखनऊ: प्रदेश में 13 मई, 2018 को रात्रि में आये आंधी, तूफान, ओलाविष्ट तथा आकाशीय बिजली से 31 जिलों में 52 जनहानि, 131 घायल तथा 89 पशुहानि होने की सूचना जनपदों से प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त 10 जिलों में 73 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना प्राप्त हुई है। दैवीय आपदा से हुई इस क्षति के सापेक्ष प्रदेश सरकार ने जनहानि के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की दर से 02 करोड़ रुपये, घायलों को 1.02 लाख रुपये तथा पशुहानि के लिए 9.18 लाख रुपये की अहैतुक सहायता राशि वितरित कर दी है। शेष को वितरण किया जा रहा है।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री संजय कमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन तेजी से किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को सम्बंधित जिलों द्वारा तत्काल सहायता पहंुचाई जा रही है। आंधी, तूफान, ओलाविष्ट तथा आकाशीय बिजली से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए अब तक 1.92 लाख रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है।
राहत आयुक्त ने बताया कि गत दिनों आयी आंधी, तूफान, ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली से प्रभावित जनपदों में कासगंज, इटावा, कन्नौज, बुलन्दशहर, सम्भल, अलीगढ़, औरैया, कानपुर देहात, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, बदायूं, बाराबंकी, बरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, बांदा, मिर्जापुर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, शामली, उन्नाव, रामपुर, रायबरेली, फैजाबाद, मुजफ्फरनगर, सुल्तानपुर, गाजीपुर तथा बहराइच शामिल हैं।
राहत आयुक्त श्री संजय कुमार ने समस्त प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मा0 मुख्यमंत्री जी के तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। इस तूफान से प्रभावित परिवारों को शत-प्रतिशत नुकसान का मानक के अनुसार राहत वितरित की जाये।