रोम: जॉर्जिया के टेनिस खिलाड़ी निकोलोज बेशिलशिवी ने इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है। निकोलोज का सामना अगले दौर में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से होगा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, निकोलोज ने पहले जौर में फिलिपो बाल्दी को मात दी। वर्ल्ड नम्बर-74 निकोलोज ने बाल्दी को एक घंटे और 59 मिनट तक चले मैच में 6-4, 4-6, 6-4 से मात दी। निकोलोज अब पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 और चार बार के इटली ओपन चैम्पियन जोकोविक से भिड़ेंगे। वर्तमान में वर्ल्ड नम्बर-18 जोकोविक ने पहले दौर में यूक्रेन के एलक्जेंडर डोल्गोपोलोव को मात दी थी।