लखनऊ: प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, राजस्व एवं सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव दिनांक 24 जुलाई, 2015 को जपनद ललितपुर में कचनौदा बाँध का लोकार्पण करेंगे।
श्री यादव बांध परिसर में स्वःचालित मौसम प्रणाली, कचनौदा बांध पुलिस चैकी तथा कचनौदा बाँध पर्यटन स्थल पर पार्क/ट््वाय टेªन का शुभारम्भ भी करेंगे।
श्री यादव बांध स्पिलवे तथा कन्ट्रोल रूम के उद्घाटन के पश्चात फोटो गैलरी का अवलोकन एवं बांध परिसर में वृक्षारोपण करेंगे। भुंगरू तकनीकी के प्रस्तुतीकरण के बाद सिंचाई मंत्री द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी।
3 comments