देहरादून: प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा सभा कक्ष में परिवहन विभाग की हल्द्वानी आई0एस0बी0टी0, बस स्टैण्ड निर्माण के सम्बन्ध में बैठक की।
बैठक में एमडी परिहवन की अध्यक्षता में बनायी गयी समिति सम्बन्धित रिर्पोट प्रस्तुत की गई। इसके अनुसार 3 स्थलों को बस स्टैण्ड निर्माण हेतु चिन्हित किया गया है। पहला- ग्लोबल लैण्ड को-आपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड, नोवा स्टील, कमलवा गाजा, दूसरा- फारेस्ट ट्रेनिंग सेन्टर समीप, तीसरा- ओपन यूनिवर्सिटी समीप।
बैठक में कहा गया है कि लो0नि0वि0, सिंचाई, राजस्व, वन विभाग के अधिकारी उक्त स्थल का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह बस स्टैण्ड दीर्घकालिक वर्षों की योजना के अन्तर्गत बनाया जायेगा। बस स्टैण्ड के समीप कार्यशाला भी बनाया जायेगा। इससे सम्बन्धित कार्य के लिए बजट का प्रावधान किया जायेगा।
इस अवसर पर सचिव परिवहन डी0 सेंथिल पाण्डीयन, एम0डी0 परिहवन बृजेश सन्त, अपर सचिव परिवहन एच0सी0 सेमवाल, अपर सचिव वित्त एल0एन0पन्त, एस0डी0एम0 हल्द्वानी ए0पी0बाजपेयी, आर0टी0ओ0 राजीव कुमार मेहरा इत्यादि मौजूद थे।