19.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ शत-प्रतिशत एफआईआर दर्ज करायी जाये: ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की मंशानुरूप हर गांव एवं हर घर को बिजली दिसम्बर, 2018 तक मिल जाय। अतः लोगों को बिजली देने के कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।  उपभोक्ताओं  को 24 घण्टे निर्बाध बिजली मिले इसके लिए भी लाइन हानि 15 प्रतिशत से कम लाकर विद्युत चोरी पर पूर्णतः अंकुश लगाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बिजली व्यवस्था, कटौती, ट्रिपिंग को युद्ध स्तर पर सुधार कर देश में नम्बर एक पर लाना है। इसके लिए सभी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि दो वर्ष बाद देश में कहीं भी ऊर्जा संबंधी सुधारो पर कोई बात हो तो लोग प्रदेश का नाम लें। उन्होंने कहा कि  बिजली संबंधी कार्य जहां पर भी हो जमीनी स्तर दिखे, किसी कमी को लेकर लोगों की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा आज यहां शक्ति भवन में उ0प्र0पावर कारपोरेशन लि0,  ट्रांसमिशन डिस्काॅम, पावर फाॅर आॅल, उदय योजना और सभी डिस्काम की प्रगति कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सुनिश्चित कर लें कि उपभोक्ताओं को दी जा रही बिजली के सापेक्ष राजस्व की वसूली समय से हो। इसके लिए मीटरिंग व बिलिंग की व्यवस्था सुदृढ़ हो, बिजली चोरी पर पूर्णतया अंकुश लगे, सभी कनेक्शन मीटरयुक्त व सत्यापित हों और गलत बिल को तत्काल संशोधित किया जाय। उन्होंने 40 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी वाले प्रत्येक डिविजन में दो-दो बिजलेंस टीम को लगाने के निर्देश दिये और अभियान के दौरान बिजली चोरी पकड़े जाने पर शत-प्रतिशत एफआईआर की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर बिजली चोरी न होने पाये यहां तक की त्यौहारों के दौरान भी कोई भी बिजली चोरी न कर पाये।  उन्होंने सभी डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक कोे निर्र्देिशत किया कि बिजलेंस टीम रेड एरिया में समय से पहंुचे और सरकारी कार्य में बाधा डालने या विद्युत कर्मी की पिटाई पर संबंधित के खिलाफ तत्काल एफआईआर लिखाई जाय। बिजली चोरी के अभियान को पूरी ताकत के साथ चलाये।

उन्होंने निर्देश दिया कि बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं का एक माह में विद्युत कनेक्शन काटा जाय और इनके बिलिंग के लिए डिस्काम स्तर पर सेल बनाया जाय। उन्होंने कहा कि लोगो को परेशानी न हो अतः अण्डरग्राउड केबिलिंग कार्य को बरसात से पहले पूरा कर लिया जाय तथा कहीं पर भी गड्डा खुला न छोड़ा जाय। उन्होंने प्रदेश में स्टेट हाई-वे जुड़े सम्पर्क मार्गों, ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पर्क मार्गों से निकली विद्युत लाइन के झूलते तारों को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार के तारों के टूट जाने व छू जाने से जन धन की हानि हो रही है। उन्होंने उपभोक्ता हित में बिल जमा करने वाले कलेक्शन सेंटर में व्यवहार कुशल कार्मिकों को नियुक्ति करने को कहा। सभी उपकेेन्द्रों में उपभोक्ताओं, बीलिंग, मीटरिंग का रिकार्ड रखने के लिए रजिस्टर हो, जिससे लोगो को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन का डे प्लान बिजली घर में ही बनाकर कार्य करने तथा शाम को इस कार्य की मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 35 डिवीजन हाई लास पर चल रहे हैं अतः खराब प्रदर्शन करने वाले अधिशासी अभियन्ता को चार्जशीट दिया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि ओवर लोड फीडर का कार्ययोजना बनाकर इसे शीघ्र ठीक कराये, ट्रिपिंग, फाल्ट व लो-वोल्टेज की समस्या न हो। शहरों में अनाधिकृत रूप से शटडाउन लिया जाय, अन्यथा इसके लिए जोनल चीफ जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि बांस-बल्ली में चल रहे विद्युत कनेक्शन का समाधान करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाये और इन क्षेत्रों में ए.बी. केबल डाली जाय। उन्होंने बिल कलेक्शन वैन में जी0पी0एस0 लगाने के भी निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश के सभी नगर निगम वाले जनपद को आगामी 03 माह में नो ट्रिपिंग जोन में लाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद और गाजियाबाद, फैजाबाद, फिरोजाबाद व बरेली को नो ट्रिपिंग जोन में लाकर बिजली कटौती से मुक्त करना है। इसके लिए कमर कस लें। उन्होंने कहा कि प्रदेशव्यापी हेल्पलाइन 1912 को ठीक से संचालित करने तथा उपभोक्ता को समय पर फीडबैक देने के लिए इसकी नियमित माॅनीटरिंग की जाय। उन्होंने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना (नवीन) के तहत दिसम्बर 2018 तक 33/11 केबी के 234 नये उपकेन्द्रों का निर्माण, 539 उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि व 1825 फीडर के सेपरेशन कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही इस योजना व आईपीडीएस के तहत बन रहे 33/11 केबी क्षमता के विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण व नये वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं चेयरमैन उ0प्र0 पावर कारपोरेशन श्री आलोक कुमार ने सभी डिस्काम को निर्देश दिया कि लोगों को कनेक्शन देने के लिए जहां लाइन नहीं है इसका विस्तारीकरण करने के लिए शीघ्र कार्ययोजना बनाये। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत चयनित अवशेष 541 गांव में जहां पर लाइन नहीं है वहां लाइन बनाकर 31 मई तक हर-हाल में लोगों को बिजली कनेक्शन दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को अनमीटर्ड उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने तथा सभी कनेक्शन को आन-लाइन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां पर भी विद्युत व्यवस्था संबंधी कोई कार्य किया जा रहा हो उसकी फोटोग्राफी जरूर कराये। विद्युत चोरी वाले क्षेत्रों में चोरी रोकने के लिए ए0बी0 केबल लगायी जाये। बैठक में प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पावर कारपोरेशन, श्रीमती अपर्णा यू0, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम व ट्रांर्समिशन श्री अमित कुमार के साथ सभी डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक, मुख्य अभियन्ता व डिवीजनल चीफ उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More