16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

नन्ही दुनियां संस्था के 6 प्रतिभावान बच्चों से मुलाकात करते हुए: प्रेम चन्द अग्रवाल

उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा परिसर, देहरादून में नन्ही दुनियां संस्था के 6 प्रतिभावान बच्चों ने उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल से मुलाकात की। उक्रेन एवं पोलैंड में होने वाले ब्रेव किड्स इंटरनेशनल फैस्टिवल में ये सभी 6 बच्चे  जिनमें दिव्या चौहान, पूर्णिमा कश्यप, ख़ुशी, नेन्सी रावत, सानिया एवं सुमित भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इस अवसर पर भारत विकास रत्न से सम्मानित आशु सत्विका गोयल, युवा सोशल एक्टिविस्ट, जो कि इन नन्हे-मुन्नों को लेकर इस अन्तराष्ट्रीय समारोह में शिरकत करेंगी ने बताया कि यह महोत्सव युनेस्को के संरक्षण में संपन्न होगा। जिसका उद्देश्य पुरे विश्व के बच्चो को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिसमे सभी बच्चे सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से एक दूसरे की संस्कृति को समझें व् सम्मान दें। उक्रेन एवं पोलैंड में यह महोत्सव 30 मई से 10 जुलाई 2018 तक आयोजित होगा।

अवगत करा दें कि नन्ही दुनियां विभिन्न केन्द्रों के माध्यम से पिछले 71 वर्षो से बच्चो, युवाओं एवं महिलाओं के लिए शिक्षा एवं कल्याण हेतु कार्य कर रही है। ज़मीनी स्तर से जुड़े समाज के वंचित बच्चों को एकीकृत शिक्षा प्रदान कर रही है। नन्ही दुनिया की मुख्य प्रवर्तक श्रीमती किरण उल्फ़त का कहना है कि बाल सेवा ही हमारा जीवन है तथा कई वर्षो से अनेको बच्चों के सपनो को हमने साकार होते हुए देखा है। जिसका जीता-जागता उदाहरण आज हमारे समक्ष है।

विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर  बच्चो के साथ बातचीत की व् नन्हे-मुन्नों बच्चो को सफलता का आशीर्वाद दिया और नन्ही दुनिया को अनेक वर्षो से बाल कल्याण के क्षेत्र में अनंत योगदान के लिए बधाई दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि निस्वार्थ भाव से बच्चों की संवेदना को मूल आकर देकर उनकी प्रतिभा को तराश कर एक मंच तक लाना एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर बच्चों ने पर्यावरण एवं स्वच्छता को लेकर एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया साथ ही विधान सभा अध्यक्ष से ओटोग्राफ भी लिए।

विधान सभा अध्यक्ष कार्यालय में कार्यक्रम का संचालन कु. शिवानी खरोला ने नन्ही दुनियां आंदोलन का परिचय से किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि कर्नल रवि महरोत्रा, श्री वी0के0 गोयल, श्रीमती उर्मिला ठाकुर, प्रखर अग्रवाल और  रोहित शुक्ला उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More