शामली: थाना झिंझाना पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु बिडौली चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान करनाल की ओर से आने वाले ट्रक सं0-आर जे 28 जी ए 1786 से भारी मात्रा में तस्करी करके लायी जा रही, कुल 905 पेटी रेस व्हिस्की हिमाचल प्रदेश मार्का अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त सुखबिन्दर पुत्र बलकार सिंह निवासी ग्राम पूहला, थाना भिक्खी बैन्ड, जनपद तरनतारन, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की कीमत लगभग 48 लाख रूपये है।
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाता पर मु0अ0सं0 326/18 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि बनाम सुखबिन्दर का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सुखबिन्दर निवासी ग्राम पूहला, थाना भिक्खी बैन्ड, जनपद तरनतारन, पंजाब।
बरामदगी
1-905 पेटी रेस व्हिस्की हिमाचल प्रदेश मार्का
