कोच्चि: केरल के कोझिकोड जिले में तेज बुखार की वजह से नौ लोगों की मौत की खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि नौ में से दो व्यक्ति नीपा वायरस से प्रभावित थे। अन्य मृतकों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। जिला कलेक्टर यू वी जोस के नेतृत्व में मामले की जांच और निगरानी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जोस ने वायरस से हुई मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
इस घटना के बाद राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग भी बिल्कुल अलर्ट हो गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके श्याला ने स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। किसी भी आपातकालीन स्थिति में निबटने के लिए इलाज की निगरानी के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने एनसीडीसी (नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल) को राज्य का दौरा कर सरकार की मदद करने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर केंद्रीय विशेषज्ञों की टीम राज्य का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगी।
नड्डा ने ट्वीट कर कहा था, ‘केरल में नीपा वायरस से हुई मौतों को लेकर राज्य के स्वास्थ्य सचिव के साथ मैंने स्थिति की समीक्षा की है। मैंने एनसीडीसी डायरेक्टर को को जिले का दौरा करने का आदेश दिया है।’
बता दें कि कोझीकोड़ में शनिवार को एक प्राइवेट अस्पताल में 50 साल की महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसके 25 और 23 साल के दो रिश्तेदारों की 18 और पांच मई का निधन हो गया था। source: oneindia