देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों के लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत से मुलाकात उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने नई दिल्ली में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत से मुलाकात की तथा उन्हें अपनी कुछ मांगों से रू-ब-रू कराया। प्रतिनिधि मण्डल ने एक ज्ञापन के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री का ध्यान अपनी मांगो की ओर आकर्षित कराया। ज्ञापन के अनुसार पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा छठा वेतनमान लागू करते हुए पूरे देश से सफाई कर्मियो एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों को आउटसोर्सिंग करने तथा ठेकेदारी प्रथा में किये जाने की नीति में मोदी सरकार द्वारा परिवर्तन करने तथा सातवें वेतनमान में सफाई कर्मियों व् चतुर्थ क्षेणी के पद बहाल कराये जाने की मांग की गई है। केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने प्रतिनिधि मण्डल की मांगों पर विचार करने तथा इन मांगों पर उचित कार्य करने का आश्वासन प्रतिनिधि मण्डल को दिया।
इस प्रतिनिधि मण्डल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना अलावा नरेन्द्र सिंह, जयपाल वाल्मीकि उत्तराखंड, अमित तिसावर उत्तर प्रदेश, रमेश सियोटा, रॉकी बीकानेर राजस्थान, रविन्द्र वाल्मीकि एडवोकेट, नरेंद्र भिवान एडवोकेट हरियाणा, सुरेश, महेंद्र सिंह दिल्ली एवं प्रवेश व राजेश चंडीगढ़ शामिल रहेे।