लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस के लंबी छुट्टी पर जाने पर उनकी गैरमौजूदगी में एंडी फ्लावर अस्थायी तौर पर निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्ट्रॉस की पत्नी रुथ को पिछले दिसंबर से कैंसर है और शुक्रवार से उनका इलाज शुरू होगा। इसी कारण स्ट्रॉस छुट्टियों पर हैं।
स्ट्रॉस ने मंगलवार को एक बयान में कहा, मेरी पत्नी को कैंसर है। हम खुशकिस्मत हैं कि वह अभी तक ठीक हैं। उनका इलाज शुक्रवार से शुरू हो रहा है जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा इसलिए मैं अपने पद से कुछ दिनों की छुट्टियां ले रहा हूं।
उन्होंने कहा, मेरी गैरमौजूदगी में एंडी फ्लावर मेरा कार्यभार संभालेंगे। हम सभी उनकी योग्यता और अनुभव के बारे में जानते हैं। पूर्व कप्तान ने कहा, मैं दोबार आकर अपनी जिम्मेदारी संभालूंगा, लेकिन इस समय मेरा ध्यान इस मुश्किल समय में रुथ और अपने परिवार के साथ खड़े होना है।