लखनऊ: उत्तर प्रदेश लखनऊ प्राणी उद्यान में रखा गया ऐतिहासिक राजहंस विमान तेरह साल बाद एक बार फिर दर्शकों के लिए खोला जाएगा। जवाहर लाल नेहरू द्वारा इस्तेमाल किए गए भारतीय वायुसेना के इस राजहंस विमान को 1983 में प्राणी उद्यान के अन्दर राज्य संग्रहालय प्रांगण में दर्शकों के लिए रखा गया था। दर्शक इसे अंदर से देख सकते थे, लेकिन तेरह साल पहले इसके अन्दर दर्शकों का जाना प्रतिबंधित कर दिया गया था।
अब इसका जीर्णोद्धार कर एक बार फिर इसे खोल दिया जाएगा। इस राजहंस टीयू 124 विमान के रीस्टोरेशन के लिए 44 करोड़ का बजट तय किया गया है। जिसके तहत प्लेन को एयरकंडीशनर और सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। साथ ही इसमें फायर सेफ्टी डिवाइस भी लगाए जाएंगे। एक पायलट और को-पायलट के मैनिक्विन्स भी राजहंस के कॉकपिट में रखे जाएंगे।
एयरफोर्स के विशेषज्ञों की एक टीम को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य संग्रहालय के निदेशक ए.के. पाण्डेय के मुताबिक 15 फरवरी तक राजहंस की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा और मार्च के आखिरी सप्ताह तक राजहंस को दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। दर्शकों के लिए इस ऐतिहासिक विमान की सैर रोचक और ज्ञानवर्धक होगी।
4 comments