मुंबई: नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए), अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (एफआईबीए) और भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) ने बास्केटबॉल विदाउट बॉडर्स (बीडब्ल्यूबी) एशिया कैम्प के 10वें संस्करण में हिस्सा लेने वाले 66 खिलाड़ियों की घोषणा की है। इस शिविर में हिस्सा लेने वाले 66 लड़के और लड़कियां 16 देशों से आएंगे।
बीडब्ल्यूबी एशिया शिविर का आयोजन 30 मई से दो जून तक दिल्ली नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) में स्थित भारतीय एनबीए अकादमी में होगा। इस शिविर का आधिकारिक साझेदार नाइकी होगा।
विश्व के 16 देशों से इस शिविर में हिस्सा लेने आ रहे बच्चों को अमेरिका के ओकलाहोमा सिटी थंडर के कोरे ब्रेवर, ब्रुकलिन नेट्स के कैरिस लेवर्ट, कनाडा के मियामी हीट क्लब के कैली ओलेनिक, डलास मावेरिक्स के ड्वाइट पोवेल तथा पूर्व डब्ल्यूएनबीए खिलाड़ी एबोनी हॉफमान कोचिंग देंगे।
बीडब्ल्यूबी एशिया शिविर के दौरान बास्केटबॉल डेवलेपमेंट शिविर का आयोजन होगा। यह 27 से 29 मई तक आयोजित किया जाएगा। इसमें देश की 18 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।
नाइक इस शिविर में खिलाड़ियों को जर्सी और जूते प्रदान करेगा। वह काफी लंबे समय से ही बीडब्ल्यूबी का साझेदार रहा है।
साल 2001 से शुरू हुए बीडब्ल्यूबी एशिया शिविर में अब तक 127 देशों के 3,190 खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं। इनमें से 50 खिलाड़ियों को एनबीए ड्रॉफ्ट में भी जगह मिली है।
RTI News