ब्रूनो एल्वेस ने कहा कि उन्होंने अभी संन्यास लेने के बारे नहीं सोचा है। एल्वेस अगले माह से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप में पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एक संवाददाता सम्मेलन में एल्वेस ने यह बातें कहीं।
एल्वेस ने कहा, मैं वर्तमान के बारे में सोच रहा हूं और टीम की मदद कर रहा हूं। मैंने अभी अपने करियर के समापन या टीम को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा है।
पुर्तगाल के डिफेंडर एल्वेस ने कहा कि वह हमेशा पुर्तगाल के लिए खेलने मे समक्ष रहेंगे। इस टीम के लिए उन्होंने अब तक 95 मैच खेले हैं और 2010 तथा 2014 विश्व कप में टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है। एल्वेस ने कहा कि टीम ने हमेशा उनकी मदद की है और उन्होंने कभी न भूलने वाले पल दिए हैं।
पुर्तगाल को 14 जून से रूस में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए स्पेन, मोरक्को और ईरान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है और एल्वेस का मानना है कि यह ग्रुप बहुत मुश्किल है।
स्पेन के खिलाफ 15 जून को खेले जाने वाले मैच के साथ पुर्तगाल की टीम विश्व कप टूर्नामेंट के अभियान की शुरुआत करेगी। इस टूर्नामेंट से पहले पुर्तगाल की टीम ट्यूनीशिया, बेल्जियम और अल्जीरिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी।