बाराबंकी: थाना मसौलीे पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्रम कोटवा से 03 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिले बरामद हुई।
पूछताॅछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जनपद बाराबंकी के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 02 पहिया वाहनों को चुराकर उनके नम्बर प्लेट बदलकर, फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. कपिल शर्मा निवासी कुरथरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
2. रबी अहमद निवासी कुरथरा थाना मसौली जनरपद बाराबंकी।
3. गुड्डू रिनवासी उसरी थाना मसौली बाराबंकी
बरामदगी
1. चोरी की 10 मोटर साइकिलें