डोईवाला: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा डोईवाला की ओर से पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित विचार गोष्ठी के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रुप में दीप प्रज्वलित कर अपने संबोधन में कहा है कि पत्रकार राष्ट्र निर्माण का एक सच्चा प्रहरी है l उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में मीडिया चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित हुआ है।
डोईवाला नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित ‘ हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियां और सामाजिक सरोकार’ विषय पर आयोजित गोष्ठी में श्री अग्रवाल ने कहा है कि पत्रकारिता एक मिशन है और इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पत्रकार स्वतंत्र रूप से किसी भी लाभ , प्रलोभन एवं भय के आगे नहीं डिगे और आगे बढ़ते रहे ।
श्री अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आपातकाल व उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन तक पत्रकारिता के उज्जवल इतिहास का बखान करते हुए कहा है कि स्वयं की प्रताड़ना सहन करते हुए भी पत्रकारों ने अपनी लेखनी को हमेशा राष्ट्रहित में चलाने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा है कि सूचना तकनीकी के युग में तो आज प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया मे स्वतंत्र पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं । उन्होंने कहा है सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली पत्रकारिता को भी हमें राष्ट्रहित में ही लिखना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, रामेश्वर लोधी, मधु थापा, दिगंबर सिंह नेगी, अश्वनी त्यागी आदि ने भी संबोधित किया। गोष्ठी में हरीश कोठारी, नवल यादव ,ईश्वर चंद अग्रवाल प्रीतम वर्मा, चमनलाल , श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, संजय अग्रवाल, पवन सिंघल, उत्तम पवार, राजेंद्र अग्रवाल संजय राठौर , मनीष धीमान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।