राजभवन देहरादून: उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्णकान्त पाल मंगलवार को दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्व डा0 ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर गये। उन्होने स्व0 कलाम के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उत्तराखण्ड की जनता की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल डा0 पाल ने स्व0 कलाम को सरल स्वभाव की महान आत्मा बताते हुए कहा कि वे सभी के लिए विशेषतः युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत थे। उनका निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि कर्मयोगी स्व0 कलाम अपने कार्यो के आधार पर देश के प्रत्येक नागरिक के दिलों में अमर रहेंगे।
राज्यपाल डा0 पाल के स्व कलाम के साथ आत्मीय सम्बंध थे। डा0 पाल निरन्तर उनके सम्पर्क में रहते थे। इस वर्ष भी अप्रैल में डा0 कलाम के देहरादून आगमन के समय उन्होंने राजभवन देहरादून में डा0 पाल का आतिथ्य ग्रहण किया था।