लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनपद अलीगढ़ पुलिस लाइन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें अलीगढ़ परिक्षेत्र के सभी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, जनपद अलीगढ़ के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी तथा शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा भ्रमण के दौरान अलीगढ़ पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड से यूपी डायल 100 से सम्बन्धित दो पहिया वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा अलीगढ़ पुलिस लाइन में स्थित पुलिस कैन्टीन व मनोरजंन गृह का उद्घाटन किया गया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपदीय पुलिस द्वारा महिला एवं बच्चिओं को आत्मरक्षार्थ हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित 09 प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
उन्होने सराहनीय कार्य हेतु जनपद अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक देहात, नगर, क्षेत्राधिकारी तृतीय/बरला/अतरौली, प्रभारी निरीक्षक थाना अकराबाद, टप्पल, पालीमुकीमपुर, दादों, गांधीपार्क, देहलीगेट, सर्विलांस टीम व डायल 100 के कर्मियों को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान निम्न निर्देश दिये गयेः-
- यूपी डायल 100 से सम्बन्धित वाहन घटना स्थल पर समय अवधि में पहुंचे।
- थाना पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समुचित समाधान कराया जाय तथा उनसे अच्छा व्यवहार किया जाय।
- संवेदनशील घटना होने पर पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर समुचित कार्यवाही करायी जाय।
- पुलिसजनों की व्यवसायिक दक्षता को बढ़ाया जाय।
- फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाय।
- थानों में लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाय।
- बेहतर पुलिसिंग हेतु सत्त प्रयास किये जायें।