नई दिल्ली: दिल्ली वालों ने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचाने के लिए पांच कदम उठाने की शपथ ली है। सिविक सेंटर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जब तक हर आदमी पर्यावरण के प्रति संजीदा नहीं बनेगा, तब तक हम पर्यावरण को संरक्षित नहीं रख सकेंगे।
पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए काम कर रहे इकोस्फीयर संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जल पुरुष एवं मैग्सेस पुरस्कार विजेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय समाज का पर्यावरण के साथ नजदीकी रिश्ता रहा है। यह हमारी प्रकृति में शामिल था कि हम पानी कैसे साफ रखें और हवा शुद्ध कैसे रहे। आज पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण ने पूरे सिस्टम को खराब कर दिया है।
कार्यक्रम में पद्मश्री एमसी मेहता, किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे योगेंद्र यादव, यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क के इंचार्ज फैय्याज खुदसर, बुंदेलखंड में वाटरमैन के नाम से मशहूर संजय सिंह व विश्नोई समाज के खम्मू रामजी विश्नोई मौजूद रहे। इन्होंने लोगों को शपथ दिलाई कि वे पर्यावरण दिवस पर पांच ऐसे कदम उठाएंगे, जिससे पर्यावरण स्वच्छ हो।