पटना: राज्य के सभी जर्जर प्रखंड भवनों का कायाकल्प जल्द होगा। अंचल कार्यालयों व कर्मचारियों के आवासीय भवनों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सभी जिलाधिकारियों से उनके जिला के अंतर्गत जर्जर सरकारी भवनों की सूची तलब की गई है। सबसे पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों की मरम्मत की जाएगी। फिलहाल उप विकास आयुक्त के स्तर से प्राप्त सूची पर लगभग सौ जर्जर प्रखंड भवनों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग की देखरेख में जर्जर भवनों की एक प्राथमिकता सूची भी बनायी जाएगी।
पहले चरण में नवाद के नारदीगंज, रोह, काशीचक प्रखंडों में वहां के कार्यालय भवनों की मरम्मत होगी। इसके आलावा मुंगेर सदर, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा सदर, चेवाड़ा, खैरा और सिकन्दरा में भवनों का जीर्णोद्धार होगा।
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर, बखरी, खगड़िया जिले के परबत्ता, भागलपुर के नाथनगर, नवगछिया के भवनों की मरम्मत होगी। बांका के रजीन, चानन, सहरसा के सोनबरसा, सौरबाजार, मधेपुरा के आलमनगर, सुपौल सदर, पूर्णिया के वायसी, बरहरा कोठी, कटिहार के प्राणपुर, दरभंगा के हायाघाट, मनीगाछी, मधुबनी जिले के खुटौना, बाबूबरही, समस्तीपुर के उजियारपुर, दलसिंह सराय, मुजफलरपुर के मोतीपुर, वैशाली के बिदलपुर, महुआ, चेहराकला के भवनों का कायाकल्प होगा।