हिन्दू धर्म में माँ दुर्गा को सबसे बड़ी देवी के रूप में पूजा जाता है, जिन्हें कई नामों से जाना जाता है। बताया जाता है कि पूरे दुनिया की रचना देवी दुर्गा ने ही की है। पुराणों के अनुसार माँ दुर्गा की पूजा करने सबसे मुश्किल माना गया है वहीं अगर कोई आदमी पूरे मन-लग्न से देवी की पूजा करता है तो उसे किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है।
यही नहीं बल्कि उनके मन की हर मुराद पूरी होती है व माँ दुर्गा उनकी सदैव रक्षा करती है। दुर्गा माँ की पूजा में सबसे जरूरी ‘जपा पुष्प’ माना गया है यह उनका पसंदीदा फूल है जिसे चढ़ाकर आप अपनी कोई ख़्वाहिश पूरी कर सकते है, मां दुर्गा का जाप करते समय उन्हें ‘जपा पुष्प’ का फूल अर्पित करें, ऐसा करने से देवी प्रसन्न होती हैं ।
बताया गया है कि ईश्वर के पास फूल चढाने से वह तुरंत प्रसन्न हो जाते है व वह जल्द ही आपकी मनोकामना सुन आपकी हर ख़्वाहिश पूरी कर देते है । अगर आपके ज़िंदगी में कोई कठिनाई चल रही हो, तो मां दुर्गा के किसी भी मंत्र का एक माला का जाप करें ।
आप किसी ज्योतिषी या विशेषज्ञ से मां दुर्गा के मंत्र के बारे में जान सकते हैं, वरना दुर्गा बीज मंत्र का जाप करें जो इस प्रकार है –
“ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नम:”
अगर आप पूरे मन से माँ दुर्गा को याद कर मन्त्र का जाप करते है तो जल्द ही आपकी ख़्वाहिश पूरी हो जाएगी ।